स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 21 Sep 2021 05:58 AM IST
सार
पीएसजी के घरेलू मैदान पर पहले मैच में लियोनल मेसी 03 मैचों में एक भी गोल नहीं दाग सके। टीम ने मैच के 75वें मिनट में 34 वर्षीय मेसी को मैदान से बाहर बुला लिया जिससे उनके चेहरे पर नाराजगी झलक रही थी।
ख़बर सुनें
विस्तार
03 मैचों में एक भी गोल नहीं दाग सके हैं लियोनल, पीएसजी के घरेलू मैदान पर पहला मैच था यह मेसी का
वह अब तक इस लीग में खाता नहीं खोल सके। टीम ने मैच के 75वें मिनट में 34 वर्षीय मेसी को मैदान से बाहर बुला लिया जिससे उनके चेहरे पर नाराजगी झलक रही थी। मेसी तीन मैचों में कोई गोल नहीं कर सके हैं। पीएसजी ने मुकाबला 2-1 से जीता।
नेमार (66वें मिनट) और स्थानापन्न खिलाड़ी मौरो इकार्डी (90+3 मिनट) के गोल से पीएसजी ने लगातार छठी जीत दर्ज की। लुकास पाक्वेटा ने 53वें मिनट में मैच का पहला गोलकर लियोन को बढ़त दिला दी थी।
06 लगातार जीत के साथ 18 अंकों के साथ शीर्ष पर है पीएसजी की टीम
उनकी यह बढ़त हालांकि 13 मिनट तक ही कायम रही जब नेमार ने पेनाल्टी को गोल में बदल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। पीएसजी के कोच मौरिसियो पोचेटीनो ने जब मेसी की जगह मैच में इकार्डी को उतारने का फैसला किया तो उनके चेहरे पर निराशा छा गई। उन्होंने गुस्से में मैदान से बाहर निकलते समय इकार्डी से हाथ भी नहीं मिलाया। लीग तालिका में पीएससी 18 अंकों के साथ शीर्ष पर है।