एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sun, 23 May 2021 08:06 AM IST
बॉलीवुड के बहुत कम ही सितारे ऐसे होते हैं जो शादी से पहले खुले तौर पर अपने प्यार का खुलासा दुनिया के सामने करते हों। इसमें बॉलीवुड अभिनेता अली फजल और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का नाम शामिल है जो अपने प्यार की खबरों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। ऋचा और अली बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं जिन्होंने दुनिया के सामने खुलकर एक दूसरे का हाथ थामा है। जहां कई सेलेब्स कपल मीडिया के सामने जल्दी अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश करते हैं तो वहीं अली और ऋचा अपनी शादी को लेकर भी बातें कर चुके हैं। फैंस भी जल्द से जल्द इस कपल को शादी के बंधन में बंधे देखना चाहते हैं। अब हाल ही में अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसने फैंस को हैरान कर दिया और सभी उन्हें शादी की बधाई देने लगे। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट किया था।
