टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 01 Dec 2021 04:55 PM IST
सार
इसमें कैमरा सेटअप Realme C20 जैसा ही। Realme C11 (2021) में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन को खासतौर ऑनलाइन क्लास के लिए पेश किया गया है।
Realme C11
– फोटो : Realme
ख़बर सुनें
विस्तार
रियलमी का बजट स्मार्टफोन Realme C11 (2021) फिर से महंगा हो गया है। Realme C11 (2021) को इसी साल जून में भारत में 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। बाद में इसकी कीमत 7,499 रुपये हो गई थी। Realme C11 (2021) का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 8,799 रुपये में बिक रहा था, लेकिन अब इसकी कीमत 8,999 रुपये हो गई है।
Realme C11 (2021) की स्पेसिफिकेशन
Realme C11 (2021) में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Realme C11 (2021) का कैमरा
इसमें कैमरा सेटअप Realme C20 जैसा ही। Realme C11 (2021) में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन को खासतौर ऑनलाइन क्लास के लिए पेश किया गया है।
Realme C11 (2021) की बैटरी
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 48 घंटे के स्टैंडबाय का दावा है। इसके साथ 10W की चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, USB OTG, 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट है।