न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Mon, 13 Dec 2021 10:35 AM IST
सार
देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन आने वाले वक्त में भले ही खतरा पैदा करे, लेकिन कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
– फोटो : संजय कुमार
ख़बर सुनें
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, सोमवार को 7,350 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सात हजार 937 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 202 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले 561 दिन बाद सबसे कम है। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 91 हजार 456 पर पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को कोरोना के सात हजार सात 7790 मामले सामने आए हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी इससे ज्यादा था।
विस्तार
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, सोमवार को 7,350 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सात हजार 937 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 202 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले 561 दिन बाद सबसे कम है। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 91 हजार 456 पर पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को कोरोना के सात हजार सात 7790 मामले सामने आए हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी इससे ज्यादा था।