टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 13 Apr 2022 10:32 AM IST
सार
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 48 फीसदी यूजर्स को एप के साथ, 42 फीसदी यूजर्स को वेबसाइट के साथ और 10 फीसदी यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत हो रही थी। डाउनडिटेक्टर पर 10,000 यूजर्स ने शिकायत की है।
12 अप्रैल की आधी रात से लेकर 13 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे तक ठप रहने के बाद YouTube की सर्विस ठीक हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक YouTube 12 अप्रैल की रात करीब 12 बजे डाउन हुआ था जो कि सुबह पांच बजे तक रहा। इसकी पुष्टि यूट्यूब ने भी ट्वीट करके की है। YouTube के डाउन होने से दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी हुई। हजारों यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की है।
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 48 फीसदी यूजर्स को एप के साथ, 42 फीसदी यूजर्स को वेबसाइट के साथ और 10 फीसदी यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत हो रही थी। डाउनडिटेक्टर पर 10,000 यूजर्स ने शिकायत की है।
इस दौरान YouTube के साथ YouTube TV, YouTube Music, YouTube Studio के साथ भी यूजर्स को दिक्कतों की सामना करना पड़ा। यूजर्स को अकाउंट स्विच करने, लाइव करने और वीडियो सर्च में दिक्कत आ रही थी। यूट्यूब की इतनी सर्विसेज के एक साथ डाउन होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
इस महीने की शुरुआत में ही इंस्टैंट मैसेजिंग एप Telegram का डाउन हुआ था। उस दौरान Telegram के यूजर्स को सबसे ज्यादा भारत और पाकिस्तान में दिक्कत हुई थी। downdetector के मुताबिक टेलीग्राम के डाउन होने की शिकायत लोगों ने 2 अप्रैल को दोपहर 3 बजे की।
यूजर्स का कहना था कि सर्वर का रेस्पॉन्स ही नहीं मिल रहा है। इसके अलावा कई यूजर्स को लॉगिन करने में भी परेशानी हुई थी। यूजर्स के मुताबिक एप को रिफ्रेश करने में आधे घंटे से भी अधिक का समय लग रहा था। डाउनडिटेक्ट पर 4,000 यूजर्स ने शिकायत की थी।
विस्तार
12 अप्रैल की आधी रात से लेकर 13 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे तक ठप रहने के बाद YouTube की सर्विस ठीक हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक YouTube 12 अप्रैल की रात करीब 12 बजे डाउन हुआ था जो कि सुबह पांच बजे तक रहा। इसकी पुष्टि यूट्यूब ने भी ट्वीट करके की है। YouTube के डाउन होने से दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी हुई। हजारों यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की है।
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 48 फीसदी यूजर्स को एप के साथ, 42 फीसदी यूजर्स को वेबसाइट के साथ और 10 फीसदी यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत हो रही थी। डाउनडिटेक्टर पर 10,000 यूजर्स ने शिकायत की है।
इस दौरान YouTube के साथ YouTube TV, YouTube Music, YouTube Studio के साथ भी यूजर्स को दिक्कतों की सामना करना पड़ा। यूजर्स को अकाउंट स्विच करने, लाइव करने और वीडियो सर्च में दिक्कत आ रही थी। यूट्यूब की इतनी सर्विसेज के एक साथ डाउन होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
इस महीने की शुरुआत में ही इंस्टैंट मैसेजिंग एप Telegram का डाउन हुआ था। उस दौरान Telegram के यूजर्स को सबसे ज्यादा भारत और पाकिस्तान में दिक्कत हुई थी। downdetector के मुताबिक टेलीग्राम के डाउन होने की शिकायत लोगों ने 2 अप्रैल को दोपहर 3 बजे की।
यूजर्स का कहना था कि सर्वर का रेस्पॉन्स ही नहीं मिल रहा है। इसके अलावा कई यूजर्स को लॉगिन करने में भी परेशानी हुई थी। यूजर्स के मुताबिक एप को रिफ्रेश करने में आधे घंटे से भी अधिक का समय लग रहा था। डाउनडिटेक्ट पर 4,000 यूजर्स ने शिकायत की थी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
Realme Book Prime और Realme Buds Air 3 की पहली सेल आज, जानें कीमत और ऑफर्स
-
-
Vivo का यह स्मार्टफोन हुआ 500 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत और फीचर्स