स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 21 Oct 2021 06:03 AM IST
सार
भारतीय मुक्केबाज महासंघ (बीएफआई) ने घोषणा की है कि टूर्नामेंट की स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व चैंपियनशिप के लिए चुना जाएगा।
सिमरनजीत कौर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
चैंपियनशिप में देश भर के 36 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और बोर्डों के 320 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं। अनुभवी एमसी मैरीकॉम ने इसमें हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
भारतीय मुक्केबाज महासंघ (बीएफआई) ने घोषणा की है कि टूर्नामेंट की स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व चैंपियनशिप के लिए चुना जाएगा। ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को सीधे प्रवेश दिया गया है।
पंजाब की सिमरनजीत और हरियाणा की पूजा के अलावा 2019 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली जमुना बोरो (54 किग्रा), गत चैंपियन पविलाओ बसुमतारी (60 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली जैस्मीन (60 किग्रा) भी खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी।
मौजूदा युवा विश्व चैंपियन मणिपुर की बेबीरोजिसाना नोरेम (54 किग्रा), सनमाचा थोकचोम (75 किग्रा) और राजस्थान की अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) भी दम दिखाएंगी। कोविड-19 महामारी के बाद घरेलू सर्किट के फिर से शुरू होने के बाद से यह छठी राष्ट्रीय चैंपियनशिप जिसका आयोजन बीएफआई करा रहा है।