स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वारंगल (तेलंगाना)
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 20 Sep 2021 05:43 AM IST
सार
राजस्थान की हैमर थ्रोअर कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मंजू बाला सिंह चैंपियन बनीं। 2014 एशियाई खेलों की पदक विजेता मंजू अपने तीसरे प्रयास में कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64.42 मीटर के साथ चैंपियन बनीं।
राजस्थान की हैमर थ्रोअर मंजू बाला सिंह
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान की हैमर थ्रोअर कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ बनीं चैंपियन
उन्होंने महिला हैमर थ्रो में हरदीप कौर (61.67 मीटर, 2002) का 19 साल पुराना मीट रिकॉर्ड तोड़ा। उनका यह थ्रो सरिता रोमित सिंह (65.25 मीटर) के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के बाद दूसरा सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन है। सरिता (59.58 मीटर) दूसरे स्थान पर रहीं। रेलवे की ज्योति जाखड़ को कांस्य पदक मिला। तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन ने महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा जीती। सौ मीटर का खिताब जीतने वाली दिल्ली की तरनजीत कौर बेहद मामूली अंतर से दूसरे स्थान पर रहीं।
अमलान व प्रवीण को स्वर्ण
असम के फर्राटा धावक अमलान बोरगोहेन और तमिलनाडु के त्रिकूद खिलाड़ी प्रवीण चित्रावेल व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ चैंपियन बने। अमलान ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ 20.75 सेकंड के समय के साथ जीती। भारतीय एथलेटिक्स इतिहास में सिर्फ मोहम्मद अनस याहिया (20.63), धर्मबीर सिंह (20.66), आरोकिया राजीव (20.66) और अनिल कुमार (20.73) ने ही उनसे कम समय लिया है।
पिछले 20 महीने में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर 200 मीटर स्पर्धा में हिस्सा ले रहे अमलान ने पहली बार 21 सेकंड से कम का समय लिया और नया मीट रिकॉर्ड भी बनाया। बीस साल के प्रवीण ने त्रिकूद में 16.88 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता। उनका पिछला निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16.51 मीटर था जो उन्होंने मार्च 2019 में बनाया था।
सेना के अब्दुला अबुबाकर (16.84 मीटर) ने निजीसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत और उनके साथी कार्तिक उन्निकृष्णन (16.80 मीटर) ने कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करते हुए कांसा जीता। एशियाई खेलों के चैंपियन अरपिंदर (15.91 मीटर) छठे स्थान पर रहे। सेना के कार्तिक कुमार और महाराष्ट्र की संजीवनी बाबूराव जाधव ने पहले दिन 5000 मीटर की निराशा को पीछे छोड़ते हुए 10000 मीटर में स्वर्ण पदक जीते।