स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वारंगल
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Fri, 17 Sep 2021 10:51 PM IST
सार
National Open Athletics Championships: पारुल ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में महाराष्ट्र की कोमल चंद्रकांत जगदाले (9:51.03 सेकंड) को हराकर अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता।
तेलंगाना के वारंगल में चल रही 60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगित में रेलवे की पारुल चौधरी ने कमाल का प्रदर्शन किया। पारुल ने शुक्रवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में महाराष्ट्र की कोमल चंद्रकांत जगदाले (9:51.03 सेकंड) को हराकर अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। पारुल ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में 9:51.01 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
वहीं, इस इवेंट में तीसरे स्थान पर रेलवे की ही प्रीति लांबा रहीं। उन्होंने 10:22.45 सेकंड के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में शंकर लाल स्वामी ने 8:46.05 सेकंड के साथ गोल्ड जीता। बता दें कि इससे पहले पारुल ने 5000 मीटर दौड़ (15:59.69 सेकंड) में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने फाइनल में महाराष्ट्र की कोमल को पीछे छोड़ दिया था। कोमल 16.01.43 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं।
रेलवे ‘बी’ टीम की ऐश्वर्या ने महिलाओं की ऊंची कूद का खिताब 6.62 मीटर की छलांग के साथ जीता। इस प्रदर्शन के साथ वह देश की शीर्ष ऊंची कूद खिलाड़ियों में शामिल हो गईं। इस स्पर्धा में तमिलनाडु की शीरीन अब्दुल गफूर (6.62 मीटर) दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं, 4×400 मिश्रित रिले में तमिलनाडु की टीम ने नया मीट रिकॉर्ड कायम किया। टी संतोष कुमार, आई धिव्या, आर विथ्या रामराज और पी अभिमन्यु ने 3:26.22 सेकंड का समय लिया।
विस्तार
तेलंगाना के वारंगल में चल रही 60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगित में रेलवे की पारुल चौधरी ने कमाल का प्रदर्शन किया। पारुल ने शुक्रवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में महाराष्ट्र की कोमल चंद्रकांत जगदाले (9:51.03 सेकंड) को हराकर अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता। पारुल ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में 9:51.01 सेकंड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
वहीं, इस इवेंट में तीसरे स्थान पर रेलवे की ही प्रीति लांबा रहीं। उन्होंने 10:22.45 सेकंड के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में शंकर लाल स्वामी ने 8:46.05 सेकंड के साथ गोल्ड जीता। बता दें कि इससे पहले पारुल ने 5000 मीटर दौड़ (15:59.69 सेकंड) में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने फाइनल में महाराष्ट्र की कोमल को पीछे छोड़ दिया था। कोमल 16.01.43 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं।
रेलवे ‘बी’ टीम की ऐश्वर्या ने महिलाओं की ऊंची कूद का खिताब 6.62 मीटर की छलांग के साथ जीता। इस प्रदर्शन के साथ वह देश की शीर्ष ऊंची कूद खिलाड़ियों में शामिल हो गईं। इस स्पर्धा में तमिलनाडु की शीरीन अब्दुल गफूर (6.62 मीटर) दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं, 4×400 मिश्रित रिले में तमिलनाडु की टीम ने नया मीट रिकॉर्ड कायम किया। टी संतोष कुमार, आई धिव्या, आर विथ्या रामराज और पी अभिमन्यु ने 3:26.22 सेकंड का समय लिया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...