एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Thu, 19 Aug 2021 08:07 AM IST
रक्षाबंधन का त्यौहार आने में बस कुछ ही दिन और रह गए हैं और बाजारों में इसकी तैयारी भी साफ देखने को मिल रही है। भाई बहन के प्यार से सजा ये त्यौहार बताता है कि कच्चे धागों से बंधी भाई-बहन के रिश्ते की डोर कितनी मजबूत होती है। बचपन से साथ लड़ते झगड़ते, कभी एक दूसरे से प्यार जताते तो कभी एक दूसरे के राज खोलते भाई-बहन एक ऐसे दोस्त की तरह होते हैं जिनके बिना जिंदगी ही अधूरी होती है।
मिलिए बड़े पर्दे के बेस्ट भाई-बहनों से
बॉलीवुड में भी भाई-बहनों के प्यार की ऐसी बहुत सी कहानियां दिखाई गई हैं। हिंदी सिनेमा में पर्दे पर कुछ कलाकारों ने एक दूसरे के भाई-बहन का भी रोल किया है और इन रोल्स के जरिए हमें बताया है कि भाई-बहन कैसे कैसे होते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं पर्दे के कुछ ऐसे ही भाई-बहन से जिनकी बॉन्डिंग फैंस को आई थी पसंद।