अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 03 Dec 2021 01:20 AM IST
सार
13 दिसंबर को वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी(फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य में आवाजाही लगातार बढ़ने वाली है। पिछले महीने नवंबर में दो बार प्रदेश के दौरे पर आ चुके पीएम इस महीने कम से कम चार दिन दौरे पर रहेंगे। जनवरी में उनकी कम से कम आधा दर्जन यात्राओं का कार्यक्रम बनाया गया है। अपने इन दौरों में वह मुख्य रूप से विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इस महीने पीएम की यूपी की दो यात्राओं पर मुहर लग चुकी है। इस महीने के अंतिम दो हफ्ते में दो और यात्रा कराए जाने पर विचार हो रहा है।
पीएम सात दिसंबर को यूपी के गोरखपुर में एचयूआरएल के खाद कारखाने और एम्स के उद्घाटन के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। वहीं 13 दिसंबर को वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। वह इसके अतिरिक्त दो और दौरे भी कर सकते हैं।
पीएम की यूपी यात्रा की रफ्तार चुनाव आते आते लगातार बढ़ाई जाती रहेगी। जनवरी में पीएम यूपी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम बीते नवंबर महीने में प्रदेश की दो बार यात्रा कर चुके हैं।
बीते हफ्ते उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन किया था। इससे पहले उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य में आवाजाही लगातार बढ़ने वाली है। पिछले महीने नवंबर में दो बार प्रदेश के दौरे पर आ चुके पीएम इस महीने कम से कम चार दिन दौरे पर रहेंगे। जनवरी में उनकी कम से कम आधा दर्जन यात्राओं का कार्यक्रम बनाया गया है। अपने इन दौरों में वह मुख्य रूप से विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इस महीने पीएम की यूपी की दो यात्राओं पर मुहर लग चुकी है। इस महीने के अंतिम दो हफ्ते में दो और यात्रा कराए जाने पर विचार हो रहा है।
पीएम सात दिसंबर को यूपी के गोरखपुर में एचयूआरएल के खाद कारखाने और एम्स के उद्घाटन के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। वहीं 13 दिसंबर को वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। वह इसके अतिरिक्त दो और दौरे भी कर सकते हैं।
पीएम की यूपी यात्रा की रफ्तार चुनाव आते आते लगातार बढ़ाई जाती रहेगी। जनवरी में पीएम यूपी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम बीते नवंबर महीने में प्रदेश की दो बार यात्रा कर चुके हैं।
बीते हफ्ते उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन किया था। इससे पहले उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
Parliament Winter Session: 12 सांसदों के निलंबन के विरुद्ध विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी, गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे नेता
-
-
चीन के कब्जे पर स्वामी ने बोला झूठ?: भाजपा सांसद बोले- मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर किया पेश, मोदी सरकार में कोई घुसपैठ नहीं हुई