स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Wed, 01 Sep 2021 10:38 AM IST
सार
सर्बिया के नोवाक जोकोविच अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने पहले राउंड में डेनमार्क के होल्गर को हराया। यूएस ओपन में जोकेविच की नजरें 21वें ग्रैंड स्लैम पर हैं। इसके अलावा वह इस साल करियर स्लैम भी पूरा करना चाहेंगे।
यूएस ओपन 2021 होल्गर को हराने के बाद जोकोविच
– फोटो : सोशल मीडिया
विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अमेरिका ओपन 2021 में शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले दौर में डेनमार्क के होल्गर रुन को 6-1, 6-7 (5/7), 6-2, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। इस साल करियर ग्रैंड स्लैम का सपना पूरा करने उतरे जोकोविच की निगाहें 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर हैं। इस मुकाबले में डेनिस खिलाड़ी होल्गर ने जोकोविच को अच्छी टक्कर दी। लेकिन उनके अनुभव के आगे उनकी एक न चली। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे 15 मिनट तक चला।
मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, दूसरे सेट में होल्गर ने अच्छा प्रदर्शन किया जब यह मायने रखता था और मैंने दूसरे से में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जोकोविच ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पिछले 12 ग्रैंड स्लैम में से 8 खिताब जीते हैं। दूसरे दौर में उनका मुकाबला 121वीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपूर से होगा। टालेन के बारे में जोकोविच ने कहा, मुझे उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
जोकोविच ने आगे कहा कि मैं इस कोर्ट को अच्छी तरह से जानता हूं, उम्मीद है सब ठीक होगा। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच पहली बार 1969 में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर के बाद न्यूयॉर्क में पहली बार पुरुष सिंगल्स का करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करना चाहेंगे।
यूएस ओपन जीतकर जोकोविच अब तक रोजर फेडरर और राफेल नडाल द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा 20-20 ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे। जोकोविच भी 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। नडाल और फेडरर चोटिल होने बावजूद इस बार यूएस ओपन में नहीं खेल रहे है।
विस्तार
विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अमेरिका ओपन 2021 में शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले दौर में डेनमार्क के होल्गर रुन को 6-1, 6-7 (5/7), 6-2, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। इस साल करियर ग्रैंड स्लैम का सपना पूरा करने उतरे जोकोविच की निगाहें 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर हैं। इस मुकाबले में डेनिस खिलाड़ी होल्गर ने जोकोविच को अच्छी टक्कर दी। लेकिन उनके अनुभव के आगे उनकी एक न चली। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे 15 मिनट तक चला।
मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, दूसरे सेट में होल्गर ने अच्छा प्रदर्शन किया जब यह मायने रखता था और मैंने दूसरे से में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जोकोविच ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पिछले 12 ग्रैंड स्लैम में से 8 खिताब जीते हैं। दूसरे दौर में उनका मुकाबला 121वीं वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपूर से होगा। टालेन के बारे में जोकोविच ने कहा, मुझे उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
जोकोविच ने आगे कहा कि मैं इस कोर्ट को अच्छी तरह से जानता हूं, उम्मीद है सब ठीक होगा। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच पहली बार 1969 में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर के बाद न्यूयॉर्क में पहली बार पुरुष सिंगल्स का करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करना चाहेंगे।
यूएस ओपन जीतकर जोकोविच अब तक रोजर फेडरर और राफेल नडाल द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा 20-20 ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे। जोकोविच भी 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। नडाल और फेडरर चोटिल होने बावजूद इस बार यूएस ओपन में नहीं खेल रहे है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
holger vitus nodskov rune, Novak Djokovic, Sports News in Hindi, Tennis Hindi News, Tennis News in Hindi, Us open, us open 2021, जोकोविच बनाम होल्गर, नोवाक जोकोविच, यूएस ओपन, यूएस ओपन 2021, होल्गर