स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Tue, 23 Nov 2021 04:27 PM IST
सार
यूईएफए चैंपियंस लीग में बेनफिका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले बार्सीलोना के कोच जावी हर्नांडेज ने बयान दिया है। उनका कहना है कि इस मुकाबले से पहले कई खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे जिनमें उस्मान डेम्बेले भी शामिल हैं।
उस्मान डेम्बेले
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
इऩ खिलाड़ियों की होगी वापसी
बेनफिका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बार्सीलोना की टीम में उस्मान डेम्बेले, सर्गी रॉबर्टो और सर्जिनो डेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह खिलाड़ी चोटिल होने के चलते कुछ समय से टीम से बाहर थे। बार्सीलोना इस मुकाबले के जरिए नॉकआउट दौर में अपना स्थान हासिस करना चाहेगा और वह लगभग दो दशक में यूरोपीय प्रतियोगिता में अपने पहले ग्रुप स्टेज के एलिमिनेशन से बच सकता है।
सोमवार को बार्सीलोना के कोच ने कहा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं, हम नहीं चाहते कि वे फिर से चोटिल हों, लेकिन कभी-कभी आपको मैच के लिए कुछ जोखिम उठाने पड़ते हैं, अंत में यह इस बात पर निर्भर करेगा कि खिलाड़ी कैसा महसूस कर रहे हैं, वे वही हैं जो अपने शरीर के बारे में जानते हैं कि वे मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं या नहीं।
चोट की वजह से डेम्बेले बाहर थे
हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते उस्मान डेम्बेले इस महीने की शुरुआत से बाहर थे। वह इस सीजन में केवल डायनमो के खिलाफ एक मैच खेल पाए थे जिसमें बार्सीलोना ने उसे 1-0 से हराया था। वह घुटने की समस्या के चलते कई महीनों तक बाहर रहने के बाद टीम में लौटे थे। जबकि डेस्ट पीठ की चोट से परेशान थे वहीं, रॉबर्टो मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैच नहीं खेल पा रहे थे।
ग्रुप में कौन कहां
बार्सिलोना ग्रुप ई में तीसरे स्थान की बेनफिका से दो अंक आगे है। जबकि ग्रुप में बेयर्न म्यूनिख टॉप पर है और वह नॉक आउट स्टेज में पहले ही पहुंच चुका है। जबकि डायनमो कीव की टीम ग्रुप में अंतिम स्थान पर है। कुल मिलाकर बेनफिका के खिलाफ बार्सीलोना को हर हाल में मैच जीतना जरूरी है।