Desh

यात्रियों को सौगात: दो विस्टाडोम स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू, यहां देखें टाइम-टेबल और टिकट की कीमतें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 28 Aug 2021 08:47 AM IST

सार

नॉर्थ-ईस्ट और उत्तर बंगाल जानेवाले टूरिस्ट के लिए अच्छी खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे ने शनिवार से दो लोकप्रिय रूट के लिए दो विस्टाडोम पर्यटक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

ख़बर सुनें

नॉर्थ-ईस्ट और उत्तर बंगाल जानेवाले टूरिस्ट के लिए अच्छी खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे ने शनिवार से दो लोकप्रिय रूट के लिए दो विस्टाडोम पर्यटक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें  असम का गुवाहाटी-न्यू हाफलोंग और उत्तर बंगाल का न्यू जलपाईगुड़ी-अलीपुरद्वार जंक्शन शामिल है।

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विशेष विस्टाडोम डिब्बों वाली गुवाहाटी-न्यू हाफलोंग ट्रेन सुंदर दीमा हसाओ जिले से होकर गुजरेगी। वहीं न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) और अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच चलने वाली विस्टाडोम ट्रेनें  तीस्ता नदी, बगराकोट, ऊदलबारी और डलगांव के चाय बागानों और चल्सा, मदारीहाट और राजा भट खावा के घने जंगलों को पार करते हुए सिवोक में दार्जिलिंग हिमालय के तल से गुजरेगी।

रेलवे ने कहा कि विस्टाडोम ट्रेनों की शुरूआत करने का उद्देश्य पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कराने और अनूठी यात्रा के दौरान क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराना है । रेलवे ने आगे कहा कि पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयास से पर्यटन क्षेत्र और साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।  

विस्तार

नॉर्थ-ईस्ट और उत्तर बंगाल जानेवाले टूरिस्ट के लिए अच्छी खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे ने शनिवार से दो लोकप्रिय रूट के लिए दो विस्टाडोम पर्यटक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें  असम का गुवाहाटी-न्यू हाफलोंग और उत्तर बंगाल का न्यू जलपाईगुड़ी-अलीपुरद्वार जंक्शन शामिल है।

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विशेष विस्टाडोम डिब्बों वाली गुवाहाटी-न्यू हाफलोंग ट्रेन सुंदर दीमा हसाओ जिले से होकर गुजरेगी। वहीं न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) और अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच चलने वाली विस्टाडोम ट्रेनें  तीस्ता नदी, बगराकोट, ऊदलबारी और डलगांव के चाय बागानों और चल्सा, मदारीहाट और राजा भट खावा के घने जंगलों को पार करते हुए सिवोक में दार्जिलिंग हिमालय के तल से गुजरेगी।

रेलवे ने कहा कि विस्टाडोम ट्रेनों की शुरूआत करने का उद्देश्य पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कराने और अनूठी यात्रा के दौरान क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराना है । रेलवे ने आगे कहा कि पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयास से पर्यटन क्षेत्र और साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।  

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
Desh

पाकिस्तान का झंडा लगाकर चला रहा था तांगा, पुलिस के एक्शन के बाद लगाया तिरंगा

13
Desh

Live: अफगानिस्तान संकट पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक शुरू, विदेश मंत्री एस जयशंकर देंगे हालात की जानकारी

13
Entertainment

चर्चा: अस्पताल में भर्ती हुईं नुसरत जहां, आज दे सकती हैं अपने पहले बच्चे को जन्म

13
Sports

Tokyo Paralympics: टेबल टेनिस खिलाड़ी भविना पटेल का शानदार प्रदर्शन, ब्रिटेन की मेगन को 3-1 से हराया

To Top
%d bloggers like this: