न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 10 Aug 2021 12:10 AM IST
सार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों तक अच्छी बरसात हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है और मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। यह बारिश इसी के असर के परिणामस्वरूप हो सकती है।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पिक्साबे
आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से तेज दक्षिण-पश्चिमी या दक्षिणी हवाओं के प्रभाव के चलते, बुधवार (11 अगस्त) से इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। इसके परिणामस्वरूप 11 से 13 अगस्त के दौरान असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड में और 12-13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में वर्षा होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ-साथ झारखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 10 से 13 अगस्त के दौरान झारखंड में और 11 से 13 अगस्त के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड, बिहार और अरुणाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों और हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई स्थानों पर सोमवार को बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी हुई। मॉनसून का पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी के करीब जारी है, जबकि पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर है।
विस्तार
आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से तेज दक्षिण-पश्चिमी या दक्षिणी हवाओं के प्रभाव के चलते, बुधवार (11 अगस्त) से इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। इसके परिणामस्वरूप 11 से 13 अगस्त के दौरान असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड में और 12-13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में वर्षा होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ-साथ झारखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 10 से 13 अगस्त के दौरान झारखंड में और 11 से 13 अगस्त के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड, बिहार और अरुणाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों और हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई स्थानों पर सोमवार को बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी हुई। मॉनसून का पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी के करीब जारी है, जबकि पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
imd, India News in Hindi, Latest India News Updates, north india weather, northeast india, Rain forecast, weather forecast, weather report, आईएमडी, पूर्वोत्तर भारत, बारिश का पूर्वानुमान, मौसम का हाल, मौसम विज्ञान विभाग