वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Fri, 03 Dec 2021 09:43 AM IST
सार
नासा ने अरबपति जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन और दिग्गज ठेकेदार नॉर्थ्राप ग्रुम्मन कॉर्प और उद्यम समर्थित नैनोरैक्स को 415.6 मिलियन को पुरस्कार देने का एलान किया है।
ब्लू ओरिजन के मालिक जेफ बेजोस
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
नासा ने बताया कि अरबपति जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन, दिग्गज ठेकेदार नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन कॉर्प और उद्यम-समर्थित नैनोरैक्स को निजी स्वामित्व वाले और संचालित वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशनों को विकसित करने के लिए 415.6 मिलियन डॉलर का पुरस्कार दिया है। यानी भारतीय रुपये में बात करें तो 74 अरब से ज्यादा का यह पुरस्कार है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के निजी कंपनियों को कम-पृथ्वी की कक्षा (LEO) में अमेरिकी नेतृत्व वाली वाणिज्यिक अर्थव्यवस्था को सक्षम करने के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है।
इस दशक में अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने के लिए आर्थिक मदद
नासा ने ऑर्बिटल रीफ स्पेस स्टेशन को विकसित करने में मदद के लिए ब्लू ओरिजिन को जो आर्थिक मदद देने का फैसला किया है वह सिएरा स्पेस और बोइंग कंपनी ब्लू के साथ साझेदारी के लिए है, इसका उद्देश्य इस दशक में अंतरिक्ष यान को लॉन्च करना है।
जेफ बेजस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ऑर्बिटल रीफ को विनिर्माण, मनोरंजन, खेल, गेमिंग और यात्रा जैसे वाणिज्यिक उद्योगों के लिए एक केंद्र के रूप में देखता है। इसका उद्देश्य बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल और सिएरा स्पेस के ड्रीम चेजर स्पेस प्लेन द्वारा चालक दल और कार्गो मिशन के लिए एक घर बनाने जैसा है।