स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Fri, 03 Dec 2021 01:39 AM IST
सार
मिशन ओलंपिक सेल में अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों की संख्या बढ़ चुकी है। भूटिया, अंजु बॉबी, अंजलि भागवत, सरदार समेत 10 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है।
Tokyo Olympic
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पेरिस ओलंपिक और अगले वर्ष होने वाले एशियाई, राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों की संख्या दोगुनी कर दी है। ओलंपिक की तैयारियों के लिए जिम्मेदार टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) को चलाने वाली एमओसी में फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया, अंजु बॉबी जॉर्ज, अंजलि भागवत, सरदार सिंह समेत 10 पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है।
ठाकुर का कहना है कि पिछले ओलंपिक की तैयारियों के दौरान मिले अनुभव के आधार पर यह फैसला लिया गया है। इस दौरान एमओसी में पूर्व खिलाडिय़ों से मिले सुझावों ने खिलाडिय़ों की ओलंपिक की तैयारियों और कंपटीशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके चलते ओलंपिक में सात और पैरालंपिक में 19 पदक जीते गए।
नई एमओसी में भूटिया, अंजु, अंजलि, सरदार के अलावा तृप्ति मुरगुंडे, वीरेन रसक्वीन्हा, मालव श्राफ, मोनालीसा मेहता, एथलेटिक फेडरेशन के अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला, आईओए अध्यक्ष नरेंदर बत्रा, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, कार्यकारी निदेशक टीम्स साई, टॉप्स सीईओ, संयुक्त सीईओ, खेल मंत्रालय के निदेशक शामिल किए गए हैं। पिछली कमेटी में गोपीचंद, खजान सिंह, अभिषेक यादव, आदिल सुमारीवाला के अलावा अन्य खेल प्रशासक शामिल थे।