टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 12 Aug 2021 11:25 AM IST
सार
चुराई गई 4,500 करोड़ से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी में से हैकर्स ने करीब 1,930 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी लौटी दिए हैं। पॉली नेटवर्क के मुताबिक 26.9 करोड़ डॉलर की इथीरियम और 8.4 करोड़ डॉलर की पॉलीगॉन नहीं लौटाई गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
वहीं अब कंपनी का कहना है कि चुराई गई 4,500 करोड़ से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी में से हैकर्स ने करीब 1,930 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी लौटी दिए हैं। पॉली नेटवर्क के मुताबिक 26.9 करोड़ डॉलर की इथीरियम और 8.4 करोड़ डॉलर की पॉलीगॉन नहीं लौटाई गई है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक के बाद एक कई ट्वीट करके दी है।
$260 million (As of 11 Aug 04:18:39 PM +UTC) of assets had been returned:
Ethereum: $3.3M
BSC: $256M
Polygon: $1MThe remainings are $269M on Ethereum, $84M on Polygon
— Poly Network (@PolyNetwork2) August 11, 2021
So far, we have received a total value of $4,772,297.675 assets returned by the hacker.
ETH address: $2,654,946.051
BSC address: $1,107,870.815
Polygon address: $1,009,480.809 pic.twitter.com/bPFAQk4mvS— Poly Network (@PolyNetwork2) August 11, 2021
हैकर्स ने कुछ टोकन भी वापस किए हैं, ऐसे में यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिर हैकर्स चोरी करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी को लौटा क्यों रहे हैं। कहा जा रहा है कि पकड़े जाने के डर से हैकर्स क्रिप्टोकरेंसी लौटा रहे हैं। इसे क्रिप्टोकरेंसी के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है। इस हैकिंग में सबसे ज्यादा इथोरियम क्रिप्टोकरेंसी की चोरी हुई है।