टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 27 Jul 2021 12:12 PM IST
सार
Samsung Galaxy Note 20 की नई कीमत अब ऑनलाइन स्टोर पर 54,999 रुपये और ऑफलाइन स्टोर पर 59,999 रुपये हो गई है। ऐसे में देखा जाए तो इस फोन की कीमत में 22,000 रुपये की कटौती हुई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Samsung Galaxy Note 20 की नई कीमत अब ऑनलाइन स्टोर पर 54,999 रुपये और ऑफलाइन स्टोर पर 59,999 रुपये हो गई है। ऐसे में देखा जाए तो इस फोन की कीमत में 22,000 रुपये की कटौती हुई है। यहां एक बात गौर करने वाली यह है कि यदि आप Samsung Galaxy Note 20 का ब्लू वेरियंट खरीदते हैं तो आपको 76,999 रुपये की कीमत चुकानी होगी। नई कीमत पर ब्रोंज और ग्रीन वेरियंट को खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy Note 20 की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है और डिस्प्ले सुपर एमोलेड है। फोन में Exynos 990 प्रोसेसर है, हालांकि इसमें आपको 5जी का सपोर्ट नहीं मिलेगा। 5जी के लिए आपको Samsung Galaxy Note 20 Ultra खरीदना पड़ेगा। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिनमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है जो कि डुअल पिक्सल ऑटोफोकस है, वहीं दूसरा लेंस 64 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ 30x स्पेस जूम मिलेगा।
सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4जी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, वायरलेस चार्जिंग और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4300mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।