Sports

मलयेशियन ओपन: यात्रा प्रतिबंध के चलते टूर्नामेंट से हट सकती है भारतीय बैडमिंटन टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 06 May 2021 08:31 PM IST

सार

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के बाद बैडमिंटन भी कोरोना की चपेट में आ गया है। दरअसल, यात्रा प्रतिबंध के भारतीय बैडमिंटन टीम को मलयेशियन ओपन से पीछे हटना पड़ रहा है। हता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 30 मई तक होना है जो ओलंपिक क्वालिफिकेशन अंक अर्जित करने के लिए आखिरी टूर्नामेंटों में से एक है। मलेशिया ने भारत से यात्रा करने पर 28 अप्रैल को प्रतिबंध लगाया था।

ख़बर सुनें

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण मलयेशिया ने भारत से यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी इस महीने के आखिर में खेले जाने वाले मलयेशियाई ओपन से पीछे हट सकते हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 30 मई तक होना है जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन अंक अर्जित करने के लिए आखिरी टूर्नामेंटों में से एक है। बता दें कि मलयेशिया ने भारत से यात्रा करने पर 28 अप्रैल को प्रतिबंध लगाया था।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और पुरुष वर्ग के स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की मलयेशिया ओपन के जरिये ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें अधर में अटक गई हैं। हालांकि, टीम ने अभी आधिकारिक तौर पर नाम वापस नहीं लिया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कहा है कि अभी भी प्रतियोगिता होने में 19 दिन बाकी हैं और स्थितियां बदलने पर संभावना है कि यात्रा पर लगाया गया प्रतिबंध समाप्त कर दिया जाए।
 

इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मलयेशिया सरकार की ओर से भारत से यात्रा करने पर लगाए गए अस्थाई यात्रा प्रतिबंध के कारण भारतीय बैडमिंटन टीम 25 से 30 मई तब आयोजित होने वाले मलयेशियाई ओपन में भाग नहीं ले सकेगी।’ इसमें देश के शीर्ष एकल और युगल खिलाड़ियों में शामिल पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत, सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी को भाग लेना था।

विज्ञप्ति के अनुसार यह टूर्नामेंट 15 जून को खत्म होने वाले ओलंपिक क्वालीफिकेशन के आखिरी टूर्नामेंटों में से एक है। विज्ञप्ति के मुताबिक खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय की मदद से मलयेशिया के अधिकारियों से भारतीय टीम को मंजूरी देने की मांग की थी लेकिन कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के कारण इसे खारिज कर दिया गया। मलयेशियाई सरकार ने वहां के भारतीय उच्चायोग को बताया कि फिलहाल टीम को यात्रा की मंजूरी नहीं दी जा सकती।

विस्तार

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण मलयेशिया ने भारत से यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी इस महीने के आखिर में खेले जाने वाले मलयेशियाई ओपन से पीछे हट सकते हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 30 मई तक होना है जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन अंक अर्जित करने के लिए आखिरी टूर्नामेंटों में से एक है। बता दें कि मलयेशिया ने भारत से यात्रा करने पर 28 अप्रैल को प्रतिबंध लगाया था।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और पुरुष वर्ग के स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की मलयेशिया ओपन के जरिये ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें अधर में अटक गई हैं। हालांकि, टीम ने अभी आधिकारिक तौर पर नाम वापस नहीं लिया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कहा है कि अभी भी प्रतियोगिता होने में 19 दिन बाकी हैं और स्थितियां बदलने पर संभावना है कि यात्रा पर लगाया गया प्रतिबंध समाप्त कर दिया जाए।

 

इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मलयेशिया सरकार की ओर से भारत से यात्रा करने पर लगाए गए अस्थाई यात्रा प्रतिबंध के कारण भारतीय बैडमिंटन टीम 25 से 30 मई तब आयोजित होने वाले मलयेशियाई ओपन में भाग नहीं ले सकेगी।’ इसमें देश के शीर्ष एकल और युगल खिलाड़ियों में शामिल पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत, सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी को भाग लेना था।

विज्ञप्ति के अनुसार यह टूर्नामेंट 15 जून को खत्म होने वाले ओलंपिक क्वालीफिकेशन के आखिरी टूर्नामेंटों में से एक है। विज्ञप्ति के मुताबिक खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय की मदद से मलयेशिया के अधिकारियों से भारतीय टीम को मंजूरी देने की मांग की थी लेकिन कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के कारण इसे खारिज कर दिया गया। मलयेशियाई सरकार ने वहां के भारतीय उच्चायोग को बताया कि फिलहाल टीम को यात्रा की मंजूरी नहीं दी जा सकती।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

18
Business

आरबीआई: स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 50 हजार करोड़ की विशेष लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा

18
videsh

ब्राजील: सऊदादेस शहर में हमलावर ने कई बच्चों सहित एक शिक्षक की हत्या की

18
Desh

बड़ा झटका: मराठों को नहीं मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त किया राज्य सरकार का फैसला

17
Desh

पढ़ें 5 मई के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

16
Business

Sensex, Nifty Today: शेयर बाजार: 263 अंक उछलकर 48500 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी आई तेजी

16
videsh

पाकिस्तान: एक बस हादसे में 15 लोगों की मौत, 35 गंभीर रूप से घायल

16
Desh

देश में तीन महीने में तैयार होंगे नए ऑक्सीजन प्लांट, एक के निर्माण में आएगी 75 लाख की लागत

16
Entertainment

बॉलीवुडः किरण खेर से रेणुका शहाणे तक, बॉलीवुड के वो सितारे जिन्हें दूसरी शादी में मिला सच्चा प्यार

16
videsh

हादसा: मैक्सिको सिटी में मेट्रो का पुल गिरने से 23 लोगों की मौत

15
Desh

जीएसआई शोधकर्ता: मेघालय में मिले 10 करोड़ साल पुराने सॉरोपॉड डायनासोर के जीवाश्म

15
Entertainment

थ्रोबैकः माधुरी दीक्षित ने पति संग साझा की बेहद प्यारी तस्वीर, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

15
Entertainment

इन स्टार्स की हुई अचानक मौत तो इन सेलेब्स ने पूरी की अधूरी फिल्में, दिव्या भारती की वजह से ये हीरोइन हुई फेमस

To Top
%d bloggers like this: