स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 06 May 2021 08:31 PM IST
सार
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के बाद बैडमिंटन भी कोरोना की चपेट में आ गया है। दरअसल, यात्रा प्रतिबंध के भारतीय बैडमिंटन टीम को मलयेशियन ओपन से पीछे हटना पड़ रहा है। हता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 30 मई तक होना है जो ओलंपिक क्वालिफिकेशन अंक अर्जित करने के लिए आखिरी टूर्नामेंटों में से एक है। मलेशिया ने भारत से यात्रा करने पर 28 अप्रैल को प्रतिबंध लगाया था।
ख़बर सुनें
विस्तार
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और पुरुष वर्ग के स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की मलयेशिया ओपन के जरिये ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें अधर में अटक गई हैं। हालांकि, टीम ने अभी आधिकारिक तौर पर नाम वापस नहीं लिया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कहा है कि अभी भी प्रतियोगिता होने में 19 दिन बाकी हैं और स्थितियां बदलने पर संभावना है कि यात्रा पर लगाया गया प्रतिबंध समाप्त कर दिया जाए।
#UPDATE | Earlier statement states that team has withdrawn, whereas, officially it hasn’t withdrawn & it’s prerogative of Federation to decide. There’s still 19 days to go for competition & with dynamic conditions, possibility of travel can’t be ruled out completely just yet: SAI
— ANI (@ANI) May 6, 2021
इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मलयेशिया सरकार की ओर से भारत से यात्रा करने पर लगाए गए अस्थाई यात्रा प्रतिबंध के कारण भारतीय बैडमिंटन टीम 25 से 30 मई तब आयोजित होने वाले मलयेशियाई ओपन में भाग नहीं ले सकेगी।’ इसमें देश के शीर्ष एकल और युगल खिलाड़ियों में शामिल पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत, सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी को भाग लेना था।
विज्ञप्ति के अनुसार यह टूर्नामेंट 15 जून को खत्म होने वाले ओलंपिक क्वालीफिकेशन के आखिरी टूर्नामेंटों में से एक है। विज्ञप्ति के मुताबिक खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय की मदद से मलयेशिया के अधिकारियों से भारतीय टीम को मंजूरी देने की मांग की थी लेकिन कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के कारण इसे खारिज कर दिया गया। मलयेशियाई सरकार ने वहां के भारतीय उच्चायोग को बताया कि फिलहाल टीम को यात्रा की मंजूरी नहीं दी जा सकती।
