पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के भोपाल स्थित आवास पर छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ आय से 4.68 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है।
मध्य प्रदेश के भोपाल में भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय (एलएचओ) के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक एके जैन ने एक अप्रैल, 2017 से 31 दिसंबर, 2018 के बीच अपने और अपने परिवार के सदस्यों के खाते में कथित रूप से लगभग दो करोड़ 51 लाख रुपये नकद जमा कराए थे। इसके बाद ही वह शक के दायरे में आ गए थे। सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने एक बयान में बताया कि आरोपी पर अपने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक करीब 468.45 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। अधिकारी के अनुसार, उक्त अवधि के आखिर में जैन और उनके परिवार के सदस्यों के खाते में 6.98 करोड़ रुपये थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके पास तीन अचल संपत्ति होने की भी जानकारी मिली है।
