वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडो
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sat, 15 Jan 2022 06:36 PM IST
सार
नेपाल की राजधानी काठमांडो में स्थित भारतीय दूतावास ने दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर एक विज्ञप्ति में भारत सरकार के रुख की जानकारी दी।
भारत-नेपाल
– फोटो : iStock
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत और नेपाल के बीच सीमा के मुद्दे पर काठमांडो में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि भारत सरकार ने इस मामले पर अपना रुख नेपाल सरकार के सामने स्पष्ट कर दिया है। दूतावास ने शनिवार को कहा कि दोनों देशों के बीच संपर्क के लिए स्थापित अंतर-सरकारी तंत्र सबसे अधिक अनुकूल है। इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पारस्परिक सहमति वाले सीमा मुद्दों को मित्रवत द्विपक्षीय संबंधों के जरिए संबोधित किया जा सकता है।
