एजेंसी, लंदन।
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 06 Apr 2022 06:07 AM IST
सार
विज्ञान मानक प्राधिकरण (एएमए) ने मंगलवार को जुए के विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए नए सख्त नियम जारी किए हैं जो अक्तूबर से लागू होंगे।
ब्रिटेन ने ऐसे जुए के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है, जो 18 से कम उम्र के यूजर्स के बीच लोकप्रिय हैं और जिनमें कई सेलिब्रिटी दिखाए जा रहे हैं। यहां के विज्ञान मानक प्राधिकरण (एएमए) ने मंगलवार को नए सख्त नियम जारी किए हैं जो अक्तूबर से लागू होंगे। इनमें कहा गया कि युवाओं और कमजोर दर्शकों को जुए की लत से सुरक्षा देने की जरूरत है।
जुए के विज्ञापनों का गहरा प्रभाव दर्शकों पर होता है। खासतौर पर बड़े सेलिब्रिटी, खिलाड़ी, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आदि अगर इनमें शामिल होते हैं तो इसका लोगों को नुकसान होता है। इन सेलिब्रिटी की 18 साल से छोटे दर्शकों के दिलों पर गहरी पहुंच होती है।
रोनाल्डो भी आ चुके हैं इन विज्ञापनों में
फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, चेल्सी के मैनेजर जोस मुरिन्हो इस प्रकार के विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं। इसके खिलाफ ब्रिटेन की विज्ञापनों पर बनी समिति ने एएसए को लिखा था। उसने इन विज्ञापनों को नैतिक नियमों के खिलाफ बताया था। उसका कहना था कि इन्हें किशोरों व युवाओं को प्रभावित करने के लिए नहीं बनाना चाहिए।
विस्तार
ब्रिटेन ने ऐसे जुए के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है, जो 18 से कम उम्र के यूजर्स के बीच लोकप्रिय हैं और जिनमें कई सेलिब्रिटी दिखाए जा रहे हैं। यहां के विज्ञान मानक प्राधिकरण (एएमए) ने मंगलवार को नए सख्त नियम जारी किए हैं जो अक्तूबर से लागू होंगे। इनमें कहा गया कि युवाओं और कमजोर दर्शकों को जुए की लत से सुरक्षा देने की जरूरत है।
जुए के विज्ञापनों का गहरा प्रभाव दर्शकों पर होता है। खासतौर पर बड़े सेलिब्रिटी, खिलाड़ी, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आदि अगर इनमें शामिल होते हैं तो इसका लोगों को नुकसान होता है। इन सेलिब्रिटी की 18 साल से छोटे दर्शकों के दिलों पर गहरी पहुंच होती है।
रोनाल्डो भी आ चुके हैं इन विज्ञापनों में
फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, चेल्सी के मैनेजर जोस मुरिन्हो इस प्रकार के विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं। इसके खिलाफ ब्रिटेन की विज्ञापनों पर बनी समिति ने एएसए को लिखा था। उसने इन विज्ञापनों को नैतिक नियमों के खिलाफ बताया था। उसका कहना था कि इन्हें किशोरों व युवाओं को प्रभावित करने के लिए नहीं बनाना चाहिए।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...