टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 13 Sep 2021 06:59 PM IST
सार
*99# USSD को लॉन्च करने का मकसद फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट को उपलब्ध कराना था। अब *99# USSD कोड सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए उपलब्ध है।
आजकल एक खबर खूब वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बिना इंटरनेट भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। आप बिना इंटरनेट किसी को पैसे भेज सकते हैं। खबर में बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट करने का तरीका भी बताया जा रहा है जो कि अधूरा है। यह बात सच है कि आप बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बारे में वायरल हो रही खबर में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। खैर, आइए हम आपको वास्तव में बिना इंटरनेट या फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट करने का तरीका बताते हैं…
क्या है *99# USSD कोड?
आपको बता दें कि साल 2012 में नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने USSD कोड आधारित मोबाइल बैंकिंग की शुरुआत की थी। शुरुआत में इसे सिर्फ MTNL और BSNL के ग्राहकों के लिए ही पेश किया गया था। बाद में 2016 में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लॉन्च किया गया और इस यूपीआई को स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों के लिए उपलब्ध कराया गया। *99# USSD को लॉन्च करने का मकसद फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट को उपलब्ध कराना था। अब *99# USSD कोड सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए उपलब्ध है।
बिना इंटरनेट *99# USSD की मदद से कैसे भेजें पैसे?
- सबसे पहले किसी भी मोबाइल (स्मार्टफोन या फीचर फोन) से *99# डायल करें।
- अब आपके सामने एक मीनू आएगा जिसमें आपको अपने बैंक का नाम या अपने बैंक के IFSC कोड के पहले चार अंक को बताना होगा।
- अब आपके सामने उन सभी बैंक अकाउंट की लिस्ट आएगी जिनमें आपका मोबाइल नंबर जुड़ा (रजिस्टर्ड) होगा।
- अब अपने उस बैंक अकाउंट को दिए गए नंबर (1,2,3…) के साथ रिप्लाई चुनें और रिप्लाई करें।
- अब आपको अपने बैंक के डेबिट कार्ड (एटीएम) कार्ड के आखिरी 6 अंक दबाना होगा और फिर सेंड पर क्लिक करना होगा।
- अब डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट बताना होगा, इसके बाद आपका यूपीआई पिन बन जाएगा।
- अब फिर से आपको *99# डायल करना होगा
- *99# डायल करने के बाद आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे जिनमें सेंड मनी से लेकर ट्रांजेक्शन तक की जानकारी होगी।
- यदि आपको सिर्फ पैसे भेजने हैं तो 1 दबाकर रिप्लाई करें।
- उसके बाद जिसे पैसे भेजने हों उसका मोबाइल नंबर एंटर करें।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि कितने पैसे भेजने हैं, उसकी जानकारी दें।
- अब फाइनल पेमेंट के लिए UPI PIN डालें। पेमेंट हो जाएगा।
बता दें कि *99# सिर्फ उसी मोबाइल नंबर के साथ काम करेगा जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होगा। यूपीआई पिन आपके डेबिट कार्ड (एटीएम) कार्ड के आखिरी 6 अंक ही होंगे।
विस्तार
आजकल एक खबर खूब वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बिना इंटरनेट भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। आप बिना इंटरनेट किसी को पैसे भेज सकते हैं। खबर में बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट करने का तरीका भी बताया जा रहा है जो कि अधूरा है। यह बात सच है कि आप बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बारे में वायरल हो रही खबर में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। खैर, आइए हम आपको वास्तव में बिना इंटरनेट या फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट करने का तरीका बताते हैं…
क्या है *99# USSD कोड?
आपको बता दें कि साल 2012 में नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने USSD कोड आधारित मोबाइल बैंकिंग की शुरुआत की थी। शुरुआत में इसे सिर्फ MTNL और BSNL के ग्राहकों के लिए ही पेश किया गया था। बाद में 2016 में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लॉन्च किया गया और इस यूपीआई को स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों के लिए उपलब्ध कराया गया। *99# USSD को लॉन्च करने का मकसद फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट को उपलब्ध कराना था। अब *99# USSD कोड सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए उपलब्ध है।
बिना इंटरनेट *99# USSD की मदद से कैसे भेजें पैसे?
- सबसे पहले किसी भी मोबाइल (स्मार्टफोन या फीचर फोन) से *99# डायल करें।
- अब आपके सामने एक मीनू आएगा जिसमें आपको अपने बैंक का नाम या अपने बैंक के IFSC कोड के पहले चार अंक को बताना होगा।
- अब आपके सामने उन सभी बैंक अकाउंट की लिस्ट आएगी जिनमें आपका मोबाइल नंबर जुड़ा (रजिस्टर्ड) होगा।
- अब अपने उस बैंक अकाउंट को दिए गए नंबर (1,2,3…) के साथ रिप्लाई चुनें और रिप्लाई करें।
- अब आपको अपने बैंक के डेबिट कार्ड (एटीएम) कार्ड के आखिरी 6 अंक दबाना होगा और फिर सेंड पर क्लिक करना होगा।
- अब डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट बताना होगा, इसके बाद आपका यूपीआई पिन बन जाएगा।
- अब फिर से आपको *99# डायल करना होगा
- *99# डायल करने के बाद आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे जिनमें सेंड मनी से लेकर ट्रांजेक्शन तक की जानकारी होगी।
- यदि आपको सिर्फ पैसे भेजने हैं तो 1 दबाकर रिप्लाई करें।
- उसके बाद जिसे पैसे भेजने हों उसका मोबाइल नंबर एंटर करें।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि कितने पैसे भेजने हैं, उसकी जानकारी दें।
- अब फाइनल पेमेंट के लिए UPI PIN डालें। पेमेंट हो जाएगा।
बता दें कि *99# सिर्फ उसी मोबाइल नंबर के साथ काम करेगा जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होगा। यूपीआई पिन आपके डेबिट कार्ड (एटीएम) कार्ड के आखिरी 6 अंक ही होंगे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
how to make payment without internet, sbi upi ussd code, Technology News in Hindi, Tip of the Day Hindi News, Tip of the Day News in Hindi, upi, upi payment, upi payment without internet, upi ussd code