न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 01 Nov 2021 07:45 PM IST
सार
भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई के माध्यम से अक्तूबर महीने में 12,311.46 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की कमाई से 18.19 प्रतिशत अधिक है। बीते वर्ष माल ढुलाई से रेलवे ने 10,416.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ख़बर सुनें
विस्तार
11.7 करोड़ टन था रेलवे का लदान
अक्तूबर में रेलवे का लदान 11.7 करोड़ टन था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के लदान की तुलना में 7.63 प्रतिशत अधिक था। पिछले वर्ष इसी अवधि में रेलवे का लदान 10.9 करोड़ टन रहा था।
माल ढुलाई से कमाए 12,311 करोड़ रुपये
भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई के माध्यम से अक्तूबर महीने में 12,311.46 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की कमाई से 18.19 प्रतिशत अधिक है। बीते वर्ष माल ढुलाई से रेलवे ने 10,416.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
छूट और रियायतों का मिला फायदा
अक्तूबर में 11.7 करोड़ टन लोडिंग में 5.5 करोड़ टन कोयला, 1.28 करोड़ टन लौह अयस्क, 63 लाख टन खाद्यान्न, 41 लाख टन उर्वरक, 39 लाख टन खनिज तेल और 73 लाख टन सीमेंट शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि रेलवे की माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे में कई तरह की रियायतें या छूट भी दी जा रही हैं।