एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 16 Oct 2021 01:46 AM IST
सार
पीएनबी हाउसिंग ने पूंजी जुटाने के लिए कार्लाइस समूह की इस कंपनी को बड़ी हिस्सेदारी बेचने का सौदा किया था। डील को सेबी सहित अन्य नियामकों से मंजूरी नहीं मिल पा रही है। डील रद्द होने के बाद प्लूटो ने ओपन ऑफर को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पीएनबी हाउसिंग लिमिटेड ने कार्लाइल समूह के साथ 4,000 करोड़ की डील को रद्द कर दिया है। कंपनी ने कानूनी विवाद में फंसने के बाद मामला लंबा खिंचते देख यह कदम उठाया है। डील को सेबी सहित अन्य नियामकों से मंजूरी नहीं मिल पा रही है।
कानूनी विवादों में फंसने के बाद कंपनी ने उठाया कदम
कार्लाइल समूह की कंपनी प्लूटो इन्वेस्टमेंट ने पीएनबी हाउसिंग में चार हजार करोड़ निवेश करने की योजना बनाई थी। डील रद्द होने के बाद प्लूटो ने ओपन ऑफर को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीएनबी हाउसिंग ने पूंजी जुटाने के लिए कार्लाइस समूह की इस कंपनी को बड़ी हिस्सेदारी बेचने का सौदा किया था।
इसके बदले कंपनी को तरजीही शेयर और वारंट मिलने थे। हालांकि, पीएनबी हाउसिंग के कुछ शेयरधारकों की आपत्ति के बाद तरजीही शेयर जारी करने पर रोक लगा दी गई थी। शेयरधारकों का कहना था कि डील से पीएनबी हाउसिंग की कमान कार्लाइल समूह के पास चली जाएगी, जो उनके हित में नहीं होगा।
सेबी से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
शिकायत के बाद शुुरुआत में सेबी ने डील पर रोक लगाई, जिसके बाद पीएनबी हाउसिंग ने सैट में अपील की। सैट का फैसला भी स्पष्ट नहीं होने के कारण कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां मामले की सुनवाई अभी जारी है। कानूनी पेंच लंबा खिंचता देख पीएनबी हाउसिंग ने डील रद्द करना ही बेहतर समझा
विस्तार
पीएनबी हाउसिंग लिमिटेड ने कार्लाइल समूह के साथ 4,000 करोड़ की डील को रद्द कर दिया है। कंपनी ने कानूनी विवाद में फंसने के बाद मामला लंबा खिंचते देख यह कदम उठाया है। डील को सेबी सहित अन्य नियामकों से मंजूरी नहीं मिल पा रही है।
कानूनी विवादों में फंसने के बाद कंपनी ने उठाया कदम
कार्लाइल समूह की कंपनी प्लूटो इन्वेस्टमेंट ने पीएनबी हाउसिंग में चार हजार करोड़ निवेश करने की योजना बनाई थी। डील रद्द होने के बाद प्लूटो ने ओपन ऑफर को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीएनबी हाउसिंग ने पूंजी जुटाने के लिए कार्लाइस समूह की इस कंपनी को बड़ी हिस्सेदारी बेचने का सौदा किया था।
इसके बदले कंपनी को तरजीही शेयर और वारंट मिलने थे। हालांकि, पीएनबी हाउसिंग के कुछ शेयरधारकों की आपत्ति के बाद तरजीही शेयर जारी करने पर रोक लगा दी गई थी। शेयरधारकों का कहना था कि डील से पीएनबी हाउसिंग की कमान कार्लाइल समूह के पास चली जाएगी, जो उनके हित में नहीं होगा।
सेबी से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
शिकायत के बाद शुुरुआत में सेबी ने डील पर रोक लगाई, जिसके बाद पीएनबी हाउसिंग ने सैट में अपील की। सैट का फैसला भी स्पष्ट नहीं होने के कारण कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां मामले की सुनवाई अभी जारी है। कानूनी पेंच लंबा खिंचता देख पीएनबी हाउसिंग ने डील रद्द करना ही बेहतर समझा
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Business News in Hindi, carlyle, carlyle group, carlyle-pnb housing deal, Corporate Hindi News, Corporate News in Hindi, economy news, pnb, pnb carlyle, pnb carlyle deal, pnb carlyle housing, pnb carlyle housing finance, pnb housing canceled deal with carlyle, pnb housing carlyle deal, pnb housing carlyle stake sale, pnb housing company, pnb housing deal, Pnb housing limited, pnb share price, punjab national bank, sebi
-
एअर इंडिया की नसीहत: विनिवेश पूरा होने तक खर्चे काबू में रखें कर्मचारी, प्रक्रिया पूरी होने में लगेंगे 10 सप्ताह
-
-
Share Market Today: दशहरा के अवसर पर आज शेयर बाजार में नहीं कर सकेंगे कारोबार