स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मालदीव
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 16 Oct 2021 11:17 PM IST
सार
भारतीय टीम ने रिकॉर्ड आठवीं बार सैफ कप का खिताब जीत लिया है। सुनील छेत्री की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं और फाइनल में जीत के साथ अपनी पुख्ता तैयारियों का सबूत दिया है।
सैफ कप के फाइनल में भारत ने नेपाल को 3-0 से हरा दिया।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय फुटबॉल टीम ने आठवीं बार सैफ कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने फाइनल में नेपाल की टीम को 3-0 से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार यह टूर्नामेंट जीता है। इस मैच में भारतीय कप्तान सुनील क्षेत्री ने लियोनेल मेसी के सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय गोल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। इस मैच में सुनील क्षेत्री ने ही पहला गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद सुरेश सिंह ने दूसरा गोल किया और आखिरी मिनटों में अब्दुल समद ने तीसरा गोल करके भारत को 3-0 से जीत दिला दी। वहीं नेपाल की टीम पूरे मैच में कोई गोल नहीं कर सकी।
इस साल नेपाल की टीम पहली बार सैफ कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसके लिए भारत को हराना आसान नहीं था और भारत ने आशा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए यह जीत हासिल की है। इस टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं थी और बांग्लादेश के बाद श्रीलंका के साथ भी ड्रॉ खेलने से भारत के लिए बाकी मैच जीतना जरूरी था और टीम इंडिया वैसा ही किया। भारत ने लगातार तीन मैच जीते और फाइनल में जगह बनाई। यहां नेपाल को आसानी से हराकर सैफ कप अपने नाम कर लिया।
FULL-TIME ⌛️
🏆🏆🏆🏆C.H.A.M.P.I.O.N.S. 🏆🏆🏆🏆
🇮🇳 3-0 🇳🇵
✍️ https://t.co/Krscpgs4nu#INDNEP ⚔️ #SAFFChampionship2021 🏆 #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/bcZwgDxGHn
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 16, 2021
