एजेंसी, इस्लामाबाद
Published by: Kuldeep Singh
Updated Fri, 03 Dec 2021 07:55 AM IST
सार
पिछले हफ्ते हालांकि पाकिस्तान ने भारत को औपचारिक रूप से सूचित किया था कि वह अफगानिस्तान को 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खेप और जीवन रक्षक दवाओं को अपने भूभाग से अपवाद स्वरूप ले जाने की इजाजत देगा, पर अब पाकिस्तान मुकर गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान
– फोटो : twitter.com/PakPMO
ख़बर सुनें
विस्तार
पिछले हफ्ते हालांकि पाकिस्तान ने भारत को औपचारिक रूप से सूचित किया था कि वह गेहूं की खेप और जीवन रक्षक दवाओं को अपने भूभाग से अपवाद स्वरूप ले जाने की इजाजत देगा, पर अब मुकर गया है।
पाकिस्तान के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि नई दिल्ली अफगानिस्तान गेहूं भेजने के इस अव्यावहारिक विकल्पों पर बिना बात अपनी टांग अड़ा रहा है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान से इस मसले पर बात चल रही है और पाकिस्तान की धरती से मानवीय सहायता अफगानिस्तान भेजे जाने को लेकर कोई शर्त नहीं थोपी जानी चाहिए।