यदि आप भी स्मार्टफोन पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके बहुत काम आने वाली है। इस रिपोर्ट में हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है और अपनी सेगमेंट में ये स्मार्टफोन बेस्ट हैं। Micromax In 2b की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल है।
Realme C25 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर, 4GB LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Realme C25 में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इस फोन को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Narzo 30A को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदता जा सकता है। Realme Narzo 30A में एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा मोनोक्रोम लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS और टाइप सी पोर्ट है। इसमें भी रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Realme Narzo 30A में 6000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग भी है।
