न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 01 Nov 2021 07:33 PM IST
सार
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 12,226.39 करोड़ रुपये हो गई।
HDFC Bank
ख़बर सुनें
विस्तार
एचडीएफसी लिमिटेड ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 32 फीसदी बढ़कर 3,780 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2020-21) की दूसरी तिमाही में 2,870 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
जुलाई-सितंबर तिमाही में 12226 करोड़ रुपये बढ़ी आय
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 12,226.39 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 11,732.70 करोड़ रुपये था।
होम लोन की मांग में मजबूती बरकरार
एचडीएफसी ने अपनी सूचना में कहा कि कंसोलिडेटेड आधार पर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 5,670.47 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 5,035.41 करोड़ रुपये था। इसी तरह कंसोलिडेटेड आधार पर कुल आय 34,090.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,603.51 करोड़ रुपये हो गई। एचडीएफसी ने कहा कि होम लोन की मांग मजबूत बनी हुई है। किफायती निवास के क्षेत्र के साथ ही महंगी संपत्तियों के होम लोन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।