स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Fri, 03 Dec 2021 04:18 PM IST
सार
पुर्तगाल के बेहतरीन फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आर्सेनल के खिलाफ खेलते हुए इतिहास कर दिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए रोनाल्डो इस मुकाबले में अपने फुटबॉल करियर का 801वां गोल किया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
आर्सेनल ने हासिल की बढ़त
प्रीमियर लीग के इस मैच में आर्सेनल की तरफ से इमाइल स्मिथ रोव ने खेल के 13वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से ब्रूनो फर्नांडेज ने 44वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। इस बीच 52वें मिनट में रोनाल्डो ने गोलकीपर को छकाते हुए गोल दागा। यह उनके करियर का 800वां गोल था। अगले दो मिनट के बाद 54वें मिनट में आर्सेनल के मार्टिन ओटेगार्ड ने गोल कर अपनी टीम को बराबर पर ले आए। इसके बाद खेल के 70वें मिनट में एक बार फिर रोनाल्डो का करिश्मा देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। यह रोनाल्डो के फुटबॉल करियर का 801वां गोल था।
कई दिग्गजों ने की रोनाल्डो की तारीफ
प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले एलन शीयर रोनाल्डो के प्रदर्शन से दंग रहे गए। उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो में कहा, आपको वहां बैठना है और सिर्फ वाह कहना है और रोनाल्डो की सराहना करना है। उन्होंने आगे कहा शीर्ष पर पहूंचना बहुत मुश्किल है लेकिन वहां पर बने रहना और भी कठिन है, आपको सुबह उठकर फिर से जाना है और पूरी दुनिया आपको हर हफ्ते प्रदर्शन करने के लिए देख रही है, रोनाल्डो ने जो किया है वह सिर्फ अभूतपूर्व है। वहीं, आर्सेनल के पूर्व फॉरवर्ड थियरी हेनरी ने कहा 36 वर्षीय रोनाल्डो के रिकॉर्ड के बराबरी करने के लिए उन्हें दो बार जन्म लेने की आवश्यकता होगी।
रोनाल्डो के गोल
पुर्तगाल के बेहतरीन फुटबॉलर रोनाल्डो ने स्पोर्टिंग लिस्बन, मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस के लिए खेलते हुए 686 क्लब गोल दागे हैं। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल जगत में 115 गोल किए हैं। इस तरह कुल मिलाकर रोनाल्डो ने 801 गोल कर चुके हैं।
फैक्ट चेक: किसने किए कितने गोल
फुटबॉल इतिहास में रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा गोल किए हैं इस बात को लेकर विवाद है। ऐसा कहा जाता है कि चेक रिपब्लिक के जोसेफ बीकन ने सबसे ज्यादा गोल किए है। चेक एफए दावा करता है कि महान स्ट्राइकर बीकन ने अपने फुटबॉल करियर में 821 गोल किए। लेकिन आधिकारिक फुटबॉल आंकड़ा (official football statistics) इसका खंडन करता है। ऑफिशियल फुटबॉल स्टैटिस्टिक्स का अनुमान है कि बीकन ने 759 गोल किए जिसमें उन्होंने 730 क्लब गोल और 29 गोल राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए किए थे।
