Sports

पोलैंड की ओलंपियन ने टोक्यो ओलंपिक का रजत पदक किया नीलाम, बीमार बच्चे की कराई सर्जरी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वारसा
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 20 Aug 2021 09:55 AM IST

सार

हड्डियों के कैंसर से उबरकर इस साल टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली 25 वर्षीय मारिया आंद्रेजिक ने महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता था। उन्होंने एक बच्चे की मदद के लिए अपने इस पदक को नीलामी के लिए रख दिया।

ख़बर सुनें

पोलैंड की एक ओलंपिक एथलीट ने एक नवजात शिशु के ऑपरेशन के लिए धनराशि एकत्रित करने के लिए टोक्यो ओलंपिक में जीता गया अपना रजत पदक नीलाम कर दिया था लेकिन उसके खरीदार ने उनसे कहा कि वह यह पदक अपने पास ही रख सकती हैं।

हड्डियों के कैंसर से उबरकर इस साल टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली 25 वर्षीय मारिया आंद्रेजिक ने महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता था। उन्होंने एक बच्चे की मदद के लिए अपने इस पदक को नीलामी के लिए रख दिया। मिलोस्ज मालिसा नामक इस नवजात का अमेरिका में ऑपेरशन होना है। उनका परिवार इसके लिए धनराशि एकत्रित कर रहा था। 

मिलोस्ज के माता पिता ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी कि बच्चे का ऑपरेशन न होने पर उसका जीवन खतरे में है। पोलैंड के लोकप्रिय स्टोर जाबका ने 200,000 जलोटिस (51 हजार डॉलर) की बोली लगाई लेकिन इस एथलीट से कहा कि वह अपना पदक अपने पास रख सकती है। जाबका ने कहा, ‘हम ओलंपियन के नेक प्रयासों से प्रभावित हुए। इसके अलावा उनके प्रशंसकों ने भी बच्चे की मदद के लिए 76,500 डालर की धनराशि जुटाई।

विस्तार

पोलैंड की एक ओलंपिक एथलीट ने एक नवजात शिशु के ऑपरेशन के लिए धनराशि एकत्रित करने के लिए टोक्यो ओलंपिक में जीता गया अपना रजत पदक नीलाम कर दिया था लेकिन उसके खरीदार ने उनसे कहा कि वह यह पदक अपने पास ही रख सकती हैं।

हड्डियों के कैंसर से उबरकर इस साल टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली 25 वर्षीय मारिया आंद्रेजिक ने महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता था। उन्होंने एक बच्चे की मदद के लिए अपने इस पदक को नीलामी के लिए रख दिया। मिलोस्ज मालिसा नामक इस नवजात का अमेरिका में ऑपेरशन होना है। उनका परिवार इसके लिए धनराशि एकत्रित कर रहा था। 

मिलोस्ज के माता पिता ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी कि बच्चे का ऑपरेशन न होने पर उसका जीवन खतरे में है। पोलैंड के लोकप्रिय स्टोर जाबका ने 200,000 जलोटिस (51 हजार डॉलर) की बोली लगाई लेकिन इस एथलीट से कहा कि वह अपना पदक अपने पास रख सकती है। जाबका ने कहा, ‘हम ओलंपियन के नेक प्रयासों से प्रभावित हुए। इसके अलावा उनके प्रशंसकों ने भी बच्चे की मदद के लिए 76,500 डालर की धनराशि जुटाई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
Entertainment

जन्मदिन विशेष: अमिताभ बच्चन के एक फोन ने बदल दी थी दलेर मेहंदी की जिंदगी, 11 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

13
Desh

टोक्यो ओलंपिक में शामिल हुए खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात

12
videsh

अमेरिका: एक सप्ताह में सात प्रतिशत गिरी जो बाइडन की लोकप्रियता, ओबामा व ट्रंप की नीतियों के समर्थन में 51 प्रतिशत

To Top
%d bloggers like this: