अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: अपूर्वा राय Updated Thu, 02 Sep 2021 09:57 AM IST
फिल्म प्रोडक्शन कंपनी वायकॉम 18 के साथ सौदा न पट पाने के बाद अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी बहुचर्चित डबल रोल वाली फिल्म खुद प्रोड्यूस करने का फैसला किया है। इस फिल्म के वितरण व अन्य अधिकारों पर उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट अब फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद ही आगे की बातचीत करेगी। शाहरुख खान स्टारर आखिरी रिलीज फिल्म ‘जीरो’ रही है जो तीन साल पहले रिलीज हुई थी और इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने निर्माता निर्देशक आनंद एल राय की कंपनी कलर येलो प्रोडक्शंस के साथ मिलकर बनाया था। शाहरुख खान के डबल रोल वाली फिल्म के निर्देशक एटली हैं और इसकी शूटिंग पुणे में शुरू होने जा रही है। फिल्म में उनकी हीरोइन नयनतारा हैं और उनके अलावा इस फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा के कई अन्य दिग्गज कलाकार भी काम कर रहे हैं। फिल्म को हिंदी के अलावा अन्य मुख्य भारतीय भाषाओं में भी रिलीज करने की तैयारी है।