एजेंसी, इस्लामाबाद
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 11 Aug 2021 01:44 AM IST
सार
पाकिस्तान के मंत्री नूर उल हक कादरी ने कहा कि सऊदी अरब ने सशर्त रूप से उन यात्रियों को अनुमति दी है जिन्होंने सिनोवैक और सिनोफार्म सहित चीनी टीकों की दो खुराक पूरी कर ली हैं।
पाकिस्तान के संघीय धार्मिक मामलों के मंत्री नूर उल हक कादरी
– फोटो : wikipedia.org
पाकिस्तान में संघीय धार्मिक मामलों के मंत्री नूर उल हक कादरी ने कहा है कि पाकिस्तान उन नौ देशों में शामिल हैं जहां के तीर्थयात्रियों को सऊदी अरब में प्रवेश के लिए उमरा के आवेदन की अनुमति नहीं दी गई है।
मंत्री नूर उल हक कादरी ने कहा कि सऊदी अरब ने सशर्त रूप से उन यात्रियों को अनुमति दी है जिन्होंने सिनोवैक और सिनोफार्म सहित चीनी टीकों की दो खुराक पूरी कर ली हैं।
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने देश के मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि दिशानिर्देशों के मुताबिक, सिर्फ उन्हीं लोगों को पवित्र मस्जिदों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना वायरस के टीके लगवा लिए हैं।
विस्तार
पाकिस्तान में संघीय धार्मिक मामलों के मंत्री नूर उल हक कादरी ने कहा है कि पाकिस्तान उन नौ देशों में शामिल हैं जहां के तीर्थयात्रियों को सऊदी अरब में प्रवेश के लिए उमरा के आवेदन की अनुमति नहीं दी गई है।
मंत्री नूर उल हक कादरी ने कहा कि सऊदी अरब ने सशर्त रूप से उन यात्रियों को अनुमति दी है जिन्होंने सिनोवैक और सिनोफार्म सहित चीनी टीकों की दो खुराक पूरी कर ली हैं।
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने देश के मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि दिशानिर्देशों के मुताबिक, सिर्फ उन्हीं लोगों को पवित्र मस्जिदों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना वायरस के टीके लगवा लिए हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
china vaccine, corona vaccine, noor ul haq qadri, pakistan news, pakistan saudi arabia, Saudi Arabia, sinoform, sinovac, sinovac and sinoform, umrah, umrah applications, World Hindi News, World News in Hindi, सिनोवैक और सिनोफार्म