एजेंसी, इस्लामाबाद
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 22 Jul 2021 01:42 AM IST
शेख राशिद , गृहमंत्री, पाकिस्तान
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
गृहमंत्री शेख राशिद ने कहा, केस में तथ्यों के साथ हुई छेड़छाड़
गृहमंत्री शेख राशिद अहमद के अनुसार, अपहरण केस में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, उनका कहना है कि राजनयिक की बेटी का अपहरण नहीं हुआ है बल्कि सुनियोजित साजिश के तहत पाकिस्तान को बार बार बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
रावलपिंडी में पत्रकारों से बोलते हुए मंत्री ने कहा कि यह घटना अपहरण की थी ही नहीं और सिर्फ पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश का हिस्सा है। बता दें कि अफगान राजनयिक नजीबुल्ला अलीखील की बेटी सिलसिला अलीखील का पाकिस्तान में किडनैप हो गया था।
उन्हें बहुत बुरी तरह से मारापीटा गया था जब वो अपने घर लौट रही थीं। पाकिस्तान ने कहा कि सिलसिला अलीखील के अपहरण को लेकर कोई साक्ष्य नहीं मिला है। शेख राशिद ने इस अपहरण को भारत के साथ छद्म युद्ध का हिस्सा बताया।
बते दें कि पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की बेटी सिलसिला अलीखिल (26) का पाकिस्तान में अपहरण कर लिया गया था। उसे घंटों यातनाएं दी गईं और उसके बाद छोड़ा गया था। जिसके बाद पीड़िता को इस्लामाबाद पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान सरकार को पत्र लिखकर घटना पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
सिलसिला अलीखिल को पांच घंटे बंधक रखा गया था
रिपोर्ट में कहा गया है कि सिलसिला अलीखिल को पांच से अधिक घंटे तक बंधक बनाए रखा गया था और इस्लामाबाद पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर आई थी। अलीखिल को अगवा करने और रिहाई के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई थी। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मामले की तत्काल जांच की मांग की थी और कहा था कि आंतकियों द्वारा अलीखिल को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)