एजेंसी, इस्लामाबाद
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 17 Sep 2021 12:32 AM IST
सार
पाकिस्तानी सेना के प्रोपगैंडा विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया था।
पाक सेना (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान के लिए आतंकवादी गुटों का समर्थन करना अब भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। बुधवार को दक्षिणी वजीरिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकियों से हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के सात सैनिक मारे गए।
इस मुठभेड़ में पांच आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है। पाकिस्तानी सेना के प्रोपगैंडा विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान हुई गोलीबारी में पांच आतंकवादी मारे गए और सात सैनिकों की मौत हो गई।
