एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Fri, 20 Aug 2021 12:13 AM IST
महविश हयात पाकिस्तान की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 6 जनवरी 1983 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था। महविश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। महविश हयात (Mehwish Hayat) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था, सिर्फ राष्ट्रीय ध्वज फहराना ही काफी नहीं है। अगर नागरिक अपने सपनों के पाकिस्तान को हकीकत में बदलना चाहते हैं, तो उन्हें ‘पूर्वजों के आदर्शों को अपनाना’ चाहिए।
इनरवियर पर शुरू हुई चर्चा
महविश का पोस्ट काफी चर्चा में गया लेकिन इसके पीछे की वजह उनके विचार नहीं बल्कि उनके कपड़े थे। दरअसल यूजर्स ने महविश की तस्वीर देखने के बाद उनके ब्रा के रंग को लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट करने शुरु कर दिए। जब महविश इन ट्रोल्स से तंग आ गईं तो उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दे डाला।
