टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 28 Aug 2021 09:46 AM IST
सार
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 74 फीसदी यूजर्स ने वेबसाइट को लेकर शिकायत की है, जबकि 13 फीसदी लोगों को सर्वर कनेक्शन की दिक्कत हो रही है और 13 फीसदी यूजर्स ट्विटर एप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
Twitter Down
– फोटो : amarujala
ख़बर सुनें
विस्तार
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और ट्वीटडेक एक साथ ठप पड़ गए हैं। भारत समेत दुनिया के कई देशों में ट्विटर डाउन हुआ है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक शुक्रवार की शाम से ही ट्विटर में लोगों को दिक्कते आ रही हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 74 फीसदी यूजर्स ने वेबसाइट को लेकर शिकायत की है, जबकि 13 फीसदी लोगों को सर्वर कनेक्शन की दिक्कत हो रही है और 13 फीसदी यूजर्स ट्विटर एप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। मोबाइल एप के यूजर्स की ना प्रोफाइल खुल रही है और ना ही यूजर्स फीड देख पा रहे हैं। यही हालत ट्विटर वेब और ट्वीटडेक की भी है। ट्वीटडेक के साथ Sorry, something went wrong. Please try again later का मैसेज मिल रहा है।