सार
मशहूर पंजाबी गायक परमिश वर्मा ने गुरुवार यानी 21 अक्तूबर को आनंद-कारज (सिख) रीति-रिवाज से शादी रचाई।
परमिश वर्मा, गीत ग्रेवाल
– फोटो : इंस्टाग्राम
मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता परमिश वर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गीत ग्रेवाल से शादी कर ली है। लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद सिंगर ने गुरुवार यानी 21 अक्तूबर को आनंद-कारज (सिख) रीति-रिवाज से शादी रचाई। परमिश ने अपनी शादी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की हैं। इंटरनेट पर इन तस्वीरों के सामने आते ही यह तेजी वायरल हो रही हैं। वहीं, फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की गई इन तस्वीरों में परमिश वर्मा अपनी पत्नी गीत के साथ शानदार पोज देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में यह कपल डांस करते भी नजर आ रहा है। सिंगर की शादी में पंजाबी इंडस्ट्री के कई कलाकार भी शामिल हुए।
सामने आईं शादी की इन तस्वारों में यह कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। सिंगर परमिश की दुल्हनिया ने गोल्डन कलर की भारी कढ़ाई वाला पारंपरिक लाल रंग का लहंगा पहना था। इसके साथ ही भारी हार, मांग टीका, पासा, झुमके और नथ उनके पारंपरिक लुक में चार चांद लगा रहे थे।
वहीं, परमिश वर्मा बेज रंग की बंध गला शेरवानी पहने काफी डैशिंग लग रहे थे। महीन कढ़ाई वाली अपनी शेरवानी के साथ मैचिंग दोशाला, तलवार और लाल पगड़ी उन्हें परफेक्ट पंजाबी लुक दे रही थी।
इससे पहले सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई, मेहंदी और शादी की अन्य सभी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में यह कपल एक साथ काफी सुंदर नजर आ रहा था।
विस्तार
मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता परमिश वर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गीत ग्रेवाल से शादी कर ली है। लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद सिंगर ने गुरुवार यानी 21 अक्तूबर को आनंद-कारज (सिख) रीति-रिवाज से शादी रचाई। परमिश ने अपनी शादी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की हैं। इंटरनेट पर इन तस्वीरों के सामने आते ही यह तेजी वायरल हो रही हैं। वहीं, फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की गई इन तस्वीरों में परमिश वर्मा अपनी पत्नी गीत के साथ शानदार पोज देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में यह कपल डांस करते भी नजर आ रहा है। सिंगर की शादी में पंजाबी इंडस्ट्री के कई कलाकार भी शामिल हुए।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, geet grewal, geet grewal parmish verma, Parmish verma, parmish verma marriage, parmish verma wedding, parmish verma wedding photos, parmish verma wife, परमिश वर्मा
-
मालदीव में हॉट-हॉट दिखीं बिपाशा
-
-
विवाद: आमिर खान के पटाखे वाले विज्ञापन में BJP सांसद ने जताई आपत्ति, सड़कों पर नमाज को लेकर कही ये बात