स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Mon, 16 Aug 2021 09:40 AM IST
सार
रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने नेशनल ओपन बैंक का फाइनल जीत लिया है। टोरंट में खेले गए खिताबी मुकाबले में उन्होंने अमेरिका के राइली ओपेल्का को सीधे सेटों में शिकस्त दी।
नेशनल बैंक ओपन ट्रॉफी के साथ दानिल मेदवेदेव
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
25 वर्षीय दानिल मेदवेदेव दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी हैं। इस साल नेशनल बैंक ओपन का खिताब जीतने से पहले वह माल्लोर्का और मार्सिल खिताब भी जीत चुके हैं। कुल मिलाकर यह उनका चौथा एटीपी मास्टर्स खिताब है।
खिताब जीतने के बाद मेदवेदेव ने कहा, मैं एक समय में इसका सपना नहीं देख सकता था, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के साथ खेलना यह एक अनूठी उपलब्धि है। अब मैं पांच फाइनल में से चार जीत चुका हूं जिसे अच्छा स्कोर कहा जाएगा, मैं बहुत खुश हूं, मैं अधिक उपलब्धि हासिल करना चाहता हूं, वास्तव में मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने यह उपलब्धि कनाडा में हासिल की है।
मैच के बाद ओपेल्का ने कहा, मेदवेदेव ने कोई गलती नहीं की, एक बार मेरे पास मौका था, लेकिन मैं नहीं समझता उससे कुछ ज्यादा बदलाव होता, मैंने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और इस दौरान मेदवेदेव ने भी जवाबी हमला किया, उनको हराना काफी मुश्किल है। 6 फिट 11 इंच लंबे ओपेल्का का यह पहला एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल था। मौजदा समय में पुरुष टेनिस रैंकिंग में वह 32वें नंबर पर हैं।