एजेंसी, काठमांडो
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 30 Nov 2021 03:16 AM IST
सार
इन तीन स्कूलों में मोती महिला संघ प्राइमरी स्कूल भवन तिनकर, खलंगा को भारत सरकार की 1.27 करोड़ नेपाली रुपये की वित्तीय मदद से बनाया गया जबकि महाकाली में मलिकार्जुन मॉडल सेकेंडरी स्कूल का निर्माण 2.3 करोड़ नेपाली रुपये में किया गया।
ख़बर सुनें
विस्तार
नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक देश में अधिकार विहीन छात्रों के लिए भारत की वित्तीय मदद से बने दो स्कूलों का उद्घाटन दार्चुला जिले में किया गया। इनमें मोती महिला संघ प्राइमरी स्कूल भवन तिनकर, खलंगा को भारत सरकार की 1.27 करोड़ नेपाली रुपये की वित्तीय मदद से बनाया गया जबकि महाकाली में मलिकार्जुन मॉडल सेकेंडरी स्कूल का निर्माण 2.3 करोड़ नेपाली रुपये में किया गया।
इन स्कूलों के निर्माण से जिले में शिक्षा का माहौल सुधारने में काफी मदद मिलेगी। इनमें बड़े पैमाने पर हाशिए पर रहने वाले तिनकारी और भूटिया समुदाय के छात्रों को सर्वाधिक राहत मिलेगी।