ख़बर सुनें
नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने 7 मार्च को प्रतिनिधिसभा का सत्र बुलाया है। दरअसल, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के संसद को भंग करने के असांविधानिक फैसले को पलटते हुए निचले सदन को बहाल कर दिया था।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बताया गया कि नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 93 (1) के तहत सरकार की अनुशंसा पर निचले सदन का सत्र बुलाया गया है। नोटिस के अनुसार 7 मार्च को 275 सदस्यीय सदन की बैठक 4 बजे शाम को शुरू होगी।