स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sun, 27 Jun 2021 11:28 AM IST
सार
कतर के फर्राटा धावक अब्दुल्लाह हारुन की कार दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने साल 2017 विश्व चैंपियनशिप में 400 मीटर की रेस में कांस्य पदक जीता था।
अब्दुल्लाह हारुन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
कतर के फर्राटा धावक अब्दुल्लाह हारुन की कार दुर्घटना में शनिवार को मौत हो गई। साल 2017 की विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने 400 मीटर प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। अब्दुल्लाह के निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन 24 वर्षीय अब्दुल्लाह इस साल टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में क्वालीफाई करने की उम्मीद थी। हालांकि मौजूदा समय में वह चोट से उबर रहे थे। उनकी मृत्यु पर कतर ओलंपिक कमेटी के प्रमुख शेख जोआन बिन हमद बिन खलीफा अल-थानी ने ट्वीट कर कहा, कतर के जांबाज धावक की कार दुर्घटना में मौत। इसके बाद उन्होंने कोई ब्योरा नहीं दिया।
