एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Fri, 10 Sep 2021 11:49 AM IST
द कपिल शर्मा शो एक बार फिर टीवी पर प्रसारित हो चुका है और लोग हर एक एपिसोड का जमकर आनंद ले रहे हैं। अब तक बहुत से सितारे जैसे अक्षय कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन शो में उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं। आने वाले एपिसोड में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ नजर आने वाले हैं। इसकी एक झलक सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
सुनीता की बात पर छूटी सबकी हंसी
गोविंदा इससे पहले कई बार कपिल के शो का हिस्सा बन चुके हैं वहीं जब भी गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ नजर आते हैं तो हंसी का माहौल दोगुना हो जाता है। अब हाल ही में जो वीडियो सामने आया है उसमें काफी मजेदार बाते हुईं। इस वीडियो में सुनीता कच्छे के रंग के बारे में बात करती नजर आईं जिसे सुनकर हर किसी की हंसी छूट गई।