न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sun, 14 Nov 2021 10:08 AM IST
सार
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मार्च 2020 के बाद पहली बार कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 35 हजार के करीब पहुंची है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी ठीक हो रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहले से कम हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 11,271 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान 285 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इसके अलावा 131 हजार 376 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना के दैनिक मामलों में आधा से ज्यादा केस केरल से दर्ज किए गए हैं। केरल में एक दिन में 6 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए हैं।
India’s active caseload that stands at 1,35,918 is the lowest in 522 days (17 months). Active cases account for less than 1% of total cases, currently at 0.39% – lowest since March 2020. Recovery Rate currently at 98.26% – highest since March 2020: Ministry of Health pic.twitter.com/6vFqQ54P12
— ANI (@ANI) November 14, 2021