वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, येरुशलम
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 16 Oct 2021 09:17 AM IST
सार
इस्राइली विदेश मंत्रालय का यह बयान विदेश मंत्री एस जयशंकर की इजरायल यात्रा से पहले आया है। जयशंकर 17 अक्तूबर को इस्राइल के दौरे पर जाने वाले हैं।
डॉ. एस. जयशंकर
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
इस्राइली विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दशहरे की शुभकामनाएं देते भारत को अपना रणनीतिक साझेदार और सबसे करीबी मित्र बताया। इस्राइली विदेश मंत्रालय का यह बयान विदेश मंत्री एस जयशंकर की इजरायल यात्रा से पहले आया है। राजदूत और इजरायली विदेश मंत्रालय में महानिदेशक एलन उशपिज ने ट्वीट कर दशहरे की शुभकामनाएं दी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की 17 अक्तूबर की होने वाली इस्राइल यात्रा की पुष्टि की।
उशपिज ने ट्वीट करते हुए कहा कि जयशंकर की अहम इस्राइल यात्रा की पूर्व संध्या पर आप सभी को दशहरा की शुभकामनाएं। भारत रणनीतिक साझेदार और करीबी मित्र है। जयशंकर अपनी इजराइल यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इसाक हर्जोग, प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री गबी अश्केनजी सहित इजरायल के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे।