वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 08 Jul 2021 02:40 AM IST
सार
यूएई के शहर दुबई के कुछ हिस्सों में एक विस्फोट की आवाज सुनी गई। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।
जेबेल अली बंदरगाह पर लगी आग…
– फोटो : ani
ख़बर सुनें
विस्तार
A fire has been reported to have broken out in a container within a ship anchored in Jebel Ali Port. A Dubai Civil Defense team is working to put out the blaze: Dubai Media Office
— ANI (@ANI) July 7, 2021
खबरों के मुताबिक दुबई मरीना क्षेत्र में रहने वाले कम से कम चार निवासियों ने विस्फोट की आवाज सुनी और उन्होंने कहा कि विस्फोट के परिणामस्वरूप उनके घरों की खिड़कियां और दरवाजे हिल गए। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।
