एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Mon, 20 Sep 2021 11:27 PM IST
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने और उसे एप पर रिलीज करने के आरोप में 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अब उन्हें 50000 रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई है। राज कुंद्रा पिछले दो महीने से जेल में बंद थे। बता दें, 18 सितंबर को राज ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर करते हुए कहा था कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है। इससे पहले राज की कई बार जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी।
पति की जमानत के बाद शिल्पा शेट्टी ने किया पोस्ट
राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद अब उनकी पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करती हैं। पति राज कुंद्रा के घर लौटने के बाद अब शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शाम के वक्त में इंद्रधनुष की तस्वीर साझा की है। शिल्पा का ये कोट सीधे-सीधे उनकी परिस्थिति की और इशारा कर रही है।