एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Tue, 10 Aug 2021 09:28 PM IST
बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी और अभिनेत्री सना खान ने अपने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन फिर भी वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, एक्टिंग से दूर हो लेकिन अपनी हर गतिविधि को अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने बीते वर्ष 20 नवंबर को सूरत के व्यवसायी मुफ्ती अनस सैयद के साथ अपनी शादी की घोषणा कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था।इन दिनों अभिनेत्री अपने पति अनस सैयद के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं। वहां से सना ने कई तस्वीरें और वीडियो साझा किया है। वहीं, वीडियो में उन्हें एयरपोर्ट पर नमाज अदा करते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो में सना ने एयरपोर्ट पर मौजूद कोरोना प्रोटोकॉल दिखाए। साथ ही सना ने बताया कि एयरपोर्ट पर पूरी सेफ्टी बरती गई थी और सब कुछ अप-टू द मार्क था। इस दौरान वे बुर्के में नजर आईं। हालांकि एयरपोर्ट पर उछल-कूद करती सना अपनी खुशी को बुर्के के पीछे भी छिपा नहीं पाईं।