स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैड्रिड
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Fri, 03 Dec 2021 01:33 AM IST
सार
सर्बिया ने कजाखस्तान को 2-1 से शिकस्त देकर चार साल बाद डेविस कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उसका सामना सोमवार को क्रोएशिया से होगा।
नोवाक जोकोविक
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच दो मैच जिससे सर्बिया ने कजाखस्तान को 2-1 से शिकस्त देकर चार साल बाद डेविस कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उसका सामना सोमवार को क्रोएशिया से होगा, जिसने इटली को मात दी। ग्रुप चरण में खाली स्टेडियम में खेलने के बाद अब मुकाबले दर्शकों के सामने खेले जा रहे हैं।
जोकोविच ने एकल में अलेक्जेंडर बुबलिक को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। इसके बाद निर्णायक युगल मैच में निकोला कासिच के साथ आंद्रेई गोलुबेव और अलेक्जेंडर नेदोयेसोव को 6-2, 2-6, 6-3 से मात दी। शुरुआती मुकाबले में कजाखस्तान के मिखाइल कुकुश्किन ने सर्बिया के मियोमिर केकमानोविच को 7-6, 4-6, 7-6 से हराया था। सर्बिया इससे पहले 2017 में अंतिम चार में पहुंचा था।